फिर हुआ पेपर लीक- अब पटवारी की परीक्षा रद्द- अब इस दिन होगा एग्जाम
देहरादून। पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है। परीक्षा के रद्द होने से हजारों अभ्यर्थियों को जोर का झटका धीरे से लगा है।
उत्तराखंड पटवारी NHIभर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जोर का झटका धीरे से देते हुए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने अब परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 563 पदों पर भर्तियां की जानी थी। इस वैकेंसी के लिए 8 जनवरी 2023 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से अब इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड पटवारी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते वर्ष की 14 अक्टूबर को आरंभ हुई थी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 4 नवंबर तक का समय दिया गया था। यूकेपीएससी की ओर से अब परीक्षा को रद्द कर दिए जाने से लाखों उम्मीदवारों को जोर का झटका लगा है। आयोग की ओर से अब 12 फरवरी को दोबारा से पटवारी भर्ती की परीक्षा कराने का समय निर्धारित किया गया है। इस दिन होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा अब 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी।