कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में लगी आग से आसपास दहशत- दमकल की..

कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में लगी आग से आसपास दहशत- दमकल की..

गाजियाबाद। कबाड़ के गोदाम में लगी आग ने आसपास की लकड़ी की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से उठ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। आग की भयावहता को देखते हुए जिले के विभिन्न फायर स्टेशनों से दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते आसपास की लकड़ी के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण रूप अख्तियार कर चुकी आग से आसमान में उठ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।


आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही के फायर ऑफिसर राहुल पाल की अगवाई में दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए गाजियाबाद के विभिन्न फायर स्टेशनों से दमकल की नौ गाड़ियों के अलावा नॉर्थ इंडिया मॉल, आईजीएल तथा गौतम बुद्ध नगर से भी दमकल के अतिरिक्त वाहन मौके पर बुलवाए गए।

फायर ऑफिसर ने बताया है कि मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और वर्तमान में कूलिंग का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया है कि आग लगने के इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि अग्निकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top