जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग से आसपास के इलाके में दहशत- 4 घंटे से...
आगरा। जूता फैक्ट्री में लगी आग में भीषण रूप अख्तियार करते हुए आसपास के लोगों में दहशत उत्पन्न कर दी है। तकरीबन 1 किलोमीटर से दिखाई दे रही आग की लपटों को लेकर लोगों में भारी बेचैनी फैली हुई है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है।
बृहस्पतिवार को ताज नगरी आगरा के जगदीशपुर इलाके के मानस नगर में स्थित अजीत फुटवियर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। घने रिहायशी इलाके के बीच स्थित जूता फैक्ट्री से बृहस्पतिवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे अचानक लगी आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई।
फैक्ट्री मालिक को आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दी। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। अनहोनी की आशंका के चलते लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। हालात ऐसे बने कि फैक्ट्री में रखें केमिकल के ड्रमों के भीतर धमाके होने लगे।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंची। सवेरे 7:00 बजे से शुरू हुए आग बुझाने के प्रयासों जारी रखते हुए दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं। चारों तरफ काला धुआं आसमान में अपना डेरा जमा रहा है।