कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप- यात्रियों को उतारकर..

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप- यात्रियों को उतारकर..

बलिया। यात्रियों को लेकर जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सक्रिय हुई जीआरपी, आरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस ने रेलगाड़ी को तत्काल बलिया रेलवे स्टेशन पर रुकवाने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और ट्रेन की जांच शुरू कर दी।


मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जीआरपी को मिली ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अलावा जीआरपी के जवान स्टेशन पर पहुंच गए और कामायनी एक्सप्रेस को रुकवाने के बाद उसमें सवार सभी पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेलगाड़ी के खाली होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ट्रेन की जांच का काम शुरू किया गया। छपरा से डॉग स्क्वायड एवं आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलवाया गया है। सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां ट्रेन के हर एक डिब्बे और संदिग्ध सामान की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top