बैंक की बिल्डिंग में आग लगने से मची अफरा तफरी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के चंदापुर मंदिर के सामने स्थित केनरा बैंक बिल्डिंग में रविवार को भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई, तत्काल फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंचने से किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
फायर ब्रिगेड विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदापुर शिव मंदिर के सामने नागेश्वर कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में जहां केनरा बैंक स्थित है , उसके बेसमेंट में भीषण आग लग गयी। फायर ब्रिगेड विभाग को दिन में करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तथा आईटीआई की एक गाड़ी और बिरला सीमेंट फैक्टरी की एक गाड़ी कुल मिलाकर कर 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
बताया गया कि यह आग नीचे बेसमेंट में लगी थी जहां जूते आदि की दुकानें है। बेसमेंट के ठीक ऊपर कई बड़ी दुकानें है। इसी बिल्डिंग के ऊपर की मंजिल में केनरा बैंक स्थित है। आग लगने से भयंकर धुंआ चारो ओर फैल गया जिससे आसपास के लोगो मे दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगातार राहत व बचाव का कार्य करते हुए तत्काल आग पर काबू पाया और इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।
गौरतलब है कि इसी बिल्डिंग में ऊपर की मंजिल पर केनरा बैंक स्थित है। जहां जाने का रास्ता बहुत संकीर्ण है। इस विषय मे आसपास के लोगो का कहना है कि आज तो रविवार है बैंक बंद है हालांकि करवाचौथ के कारण बाजार में बहुत भीड़ है लेकिन अगर यह भीषण आग किसी कार्यदिवस में लगी होती तो मंजर बहुत खतरनाक हो सकता था। इस हादसे में व्यापारियों के लंबे नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।