महामारी पर प्रहार-कोरोना से जंग में मुकाबले को उतरी डीआरडीओ की दवा
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लडी जा रही जंग को सरकार लगातार गति दे रही है। जिसके चलते डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज की ओर से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई एंटी कोविड-19 दवाई 2-डीजी की व्यापारिक लांचिंग की घोषणा की गई है। डीआरडीओ ने पहले 1 जून को कहा था कि कोविड-19 रोगियों के उपचार में इस दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद से डीआरडीओ की इस दवा को अभी तक केवल चुनिंदा अस्पतालों में ही प्रयोग किया जा रहा था।
सोमवार से अब इस दवा को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने कहा है कि उन्हें इस बात को लेकर खुशी हो रही है कि कंपनी जल्दी ही भारत के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों को एंटी कोविड-19 आपूर्ति करेगी। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस दवा के 1 पाउच का दाम 990 रूपये निर्धारित किया गया है। यह सब्सिडी के साथ संस्कारी संस्थानों को दी जाने वाली दर है। इसकी कीमत को लेकर पहले भी बयान जारी किया गया था और कहा गया था कि इसकी कीमत इतनी रखी जाएगी जो यह दवा सबकी पहुंच में हो। डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी कोविड-19 दवा 2 डीजी इंस्टीट्यूट आफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज द्वारा विकसित किया गया था। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने कहा है कि उन्हें हैदराबाद में डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ काम करके खुशी मिली है। उन्होंने कहा है कि डीआरडीओ कोरोना की लड़ाई में लगातार योगदान दे रहा है।