दो हिस्सों में बंट गई पंचवटी एक्सप्रेस- एक बोगी को लेकर आगे बढ़ गया...
मुंबई। रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद पंचवटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में विभाजित हो गई। ट्रेन का इंजन एक कोच को लेकर आगे बढ़ गया। लेकिन बाकी बचे कोच पीछे रह गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की राही कि घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।
मनमाड एवं मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस महाराष्ट्र में मुंबई के पास कसारा स्टेशन पर यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई थी।कसारा स्टेशन से रवाना होने के बाद मनमाड- मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस का कपलिंग अचानक से टूट गया, जिससे ट्रेन दो ही हिस्सों में विभाजित हो गई और इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
दो हिस्सों में विभाजित हुई पंचवटी एक्सप्रेस का इंजन एक कोच को लेकर आगे बढ़ गया और इस दौरान यात्रियों से भरे बाकी बचे कोच पीछे रह गए। मामले की जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर इंजन एवं बोगी को रोका और हादसे के संबंध में रेल अधिकारियों को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की रही है कि दो हिस्सों में ट्रेन के विभाजित होने की इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है।