पंचायत चुनाव-मतदाताओं में भारी उत्साह- बूथ पर लगी है लाइने
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मतदान में सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई है। उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल रहे है। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित करते हुए जनप्रतिनिधियों का ऐलान किया जाएगा। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप जैन ने बताया है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही मतदान प्रक्रिया सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। जनपद के सभी छह ब्लाकों में बने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे मतदाता उत्साह के साथ लाइन में लगकर अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया है कि जनपद के बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, नारसन, लक्सर और खानपुर ब्लाक के सभी गांव में बने मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू संपन्न कराने के लिए पुलिस के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच रुड़की ब्लॉक के भंगेड़ी महावतपुर गांव के पंचायत घर में बने पोलिंग स्टेशन पर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया और एक पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर बिना कार्ड के एजेंट को अंदर दाखिल करने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने मतदान में फर्जीवाड़े के आरोप भी लगाए हैं। वैसे मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदाताओं में चुनाव को लेकर कितना उत्साह है। कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं बीमार लोग भी वोट डालने के लिए पहुंचे हैं।