डसना देवी मंदिर में पंचायत- पुलिस ने दीवार खड़ी कर रोके रास्ते

डसना देवी मंदिर में पंचायत- पुलिस ने दीवार खड़ी कर रोके रास्ते

गाजियाबाद। श्री शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर में बुलाई गई 36 बिरादरियों की पंचायत को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंदिर की तरफ आने वाले हर रास्ते पर पहरेदारी कर रही पुलिस किसी को भी आगे नहीं बढ़ने दे रही है। पंचायत में जा रहे भाजपा विधायक को भी पुलिस द्वारा रास्ते में ही रोक लिया गया है।

गाजियाबाद के श्री शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर में आज रविवार को बुलाई गई 36 बिरादरियों की पंचायत को रोकने के लिए पुलिस ने पूरे जोर लगा दिए हैं। पहले से ही जिले भर में सीआरपीसी की धारा 163 लागू करने वाली पुलिस प्रमुख रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर पंचायत में जाने वाले लोगों को रोक रही है।

महापंचायत के आयोजन की परमिशन नहीं देने वाली पुलिस द्वारा शनिवार की रात से ही कुछ लोगों को जहां हाउस अरेस्ट कर लिया गया है वही महंत यति नरसिंहा नंद गिरी को भी नजर बंद होना बताया जा रहा है।


मंदिर के अंदर केवल 60- 70 लोग ही पहुंच पाए हैं, जबकि बाहर कई रास्तों पर हजारों से भी ज्यादा लोगों की भीड़ को पुलिस ने जगह-जगह घेर रखा है। मंदिर में केवल उन्हीं लोगों को आने दिया जा रहा है जो आसपास के रहने वाले हैं और रोजाना मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।

इस बीच पंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे लोनी विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया है। पुलिस के रोके जाने से नाराज विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top