LOC के पास फायरिंग होते ही पीठ दिखाकर भागा पाकिस्तानी ड्रोन
श्रीनगर। एलओसी के पास दिखाई दिए पाकिस्तानी ड्रोन को ठिकाने लगाने के लिए जैसे ही सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की गई वैसे ही ड्रोन पीठ दिखाते हुए पाकिस्तान की तरफ वापस भाग गया है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारत एवं पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों को सोमवार की देर रात पाकिस्तान ड्रोन हवा में उड़ते हुए दिखाई दिया था। जैसे ही जवानों की ओर से ड्रोन को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई तो वैसे ही ड्रोन पीठ दिखाते हुए पाकिस्तान की तरफ वापस भाग गया।
भारतीय आर्मी की ओर से बताया गया है कि फायरिंग के बाद पीठ दिखाकर भागा पाकिस्तानी ड्रोन तकरीबन 1000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ड्रोन को मार कर ठिकाने लगाने के लिए आर्मी की ओर से तकरीबन 10 मिनट तक लगातार फायरिंग की गई, लेकिन वह पीठ दिखाकर मौके से भागने में कामयाब रहा है।
Next Story
epmty
epmty