कमजोरी छिपाने के लिए पाकिस्तान करता है संघर्ष विराम उल्लंघन: राहुल

कमजोरी छिपाने के लिए पाकिस्तान करता है संघर्ष विराम उल्लंघन: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आज सुबह सीमापार से की गई फायरिंग पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अपनी कमजोरी और डर छिपाने के लिए पाकिस्तान हर बार इसी तरह से संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है।

राहुल गांधी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए सेना को जवानों को सलाम किया और कहा कि सीमा पर त्योहार के समय पर भी परिवार से दूर रहकर वे देश सेवा में डटे हैं और पाकिस्तान के मंसूबों पर बहादुरी से पानी फेर रहे हैं।


उन्होंने ट्वीट किया, "पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर एवं कमज़ोरी और भी स्पष्ट हो जाते हैं। त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं। सेना के हर जवान को मेरा सलाम।"

ग़ौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा सीमापार से की जा रही घुसपैठ को नाकाम करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की चौकियां और बंकरों को ध्वस्त कर दिया।




Next Story
epmty
epmty
Top