जामा मस्जिद की रंगाई पुताई- पेंटर लेकर पहुंची एएसआई की टीम

संभल। हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों के मुताबिक शहर की शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है। एएसआई की टीम सवेरे पेंटर को लेकर मस्जिद पहुंची थी।
शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है। मस्जिद की बाहरी रंगाई पुताई कराने के लिए एएसआई की टीम पेंटर एवं मजदूरों को लेकर सवेरे मस्जिद पहुंची थी।
पहले अफसरों द्वारा मस्जिद की नपाई शुरू की गई, इसके बाद पेंटर एवं मजदूरों द्वारा रंगाई पुताई का काम शुरू कर दिया गया है।
शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया है कि हाई कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का काम 7 दिन में पूरा करने का आदेश दिया है। हमारे पास पर्याप्त मजदूर हैं, जरूरत पड़ी तो अपनी लेबर से भी काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एएसआई की टीम जैसा रहेगी उसके अनुसार काम किया जाएगा।