मस्जिद में दौडे करंट से कर्मचारी की दर्दनाक मौत- मौके पर हंगामा

मस्जिद में दौडे करंट से कर्मचारी की दर्दनाक मौत- मौके पर हंगामा

बड़ौत। नगर की मुख्य फूंस वाली मस्जिद में दौडे बिजली के करंट की चपेट में आकर मस्जिद में काम करने वाल कर्मचारी इरफान की मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही भारी संख्या में मौके पर पहुंचे लोगों ने प्रबन्ध समिति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। करंट की चपेट में आकर मौत का निवाला बने कर्मचारी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नगर के मुख्य बाजार में स्थित फूंस वाली मस्जिद में सबेरे के समय हुुई नमाज़ के बाद आठ साल से मस्जिद की सेवा कर रहें (मोज्जिन) व्यवस्था कर्मी इरफ़ान 45 वर्षीय निवासी पलड़ा की नंगे तारों की चपेट में आने से करंट लग कर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर मस्जिद मे भारी संख्या मे लोग एकत्र हो गए और प्रबंध समिति की घोर लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया। लोगो का कहना हैं कि मस्जिद में बिजली फिटिंग की व्यवस्था बेहद जर्जर व खराब हैं, जिसको लेकर पूर्व में कई बार प्रबन्ध समिति को अवगत कराया गया लेकिन प्रबन्ध समिति मनमर्जी करते हुए सुनने को तैयार नही हैं।


मस्जिद में बिजली की खराब व्यवस्था के चलते हुए कारी इरफान प्रतिदिन की तरह सुबह बिजली के बोर्ड में लाइट बंद करने गया था। बारिश के कारण बोर्ड के नंगे तारों में भयंकर करंट आ जाने पर इरफान तारों की चपेट में आ गया। मृतक करीब 20 मिनट तक बिजली के करंट की चपेट में रहा और मृतक के शरीर में बलास्ट हो गया, मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली और हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत किया। हालांकि हंगामे के बाद में मस्जिद की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने आर्थिक मदद किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव को गांव ले जाकर उसको सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उधर इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान ने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है और न ही कोई शिकायत। यदि आती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-उस्मान मनव्वर, बागपत

Next Story
epmty
epmty
Top