ओवरलोडिंग ने ले ली कार सवार की जान- कई घायल

ओवरलोडिंग ने ले ली कार सवार की जान- कई घायल

मुजफ्फरनगर। लबालब भूसा लादकर ले जा रहे भारी भरकम ट्रैक्टर ट्राले के नीचे घुसी कार में घायल हुए युवक की जान चली गई है। इस हादसे में घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गंग नहर पटरी पर लगे जाम को सुचारू करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

मंगलवार की सवेरे जनपद गाजियाबाद के लोनी में रहने वाला रौनक पुत्र आजाद अपनी बलेनो कार में सवार होकर साथियों संग हरिद्वार से वापस लौट रहा था। जैसे ही इनकी कार चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग से होते हुए भोपा थाना क्षेत्र के काटका पुल के समीप पहुंची तो उसी समय सड़क किनारे भूसे से लदे ट्रैक्टर ट्रॉले में उनकी कार घुस गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई सवेरे के समेत खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल जा रहे लोगों ने जब लोगों को चीखते चिल्लाते देखा तो वह भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के भीतर फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने रोनक को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उल्लेखनीय है कि जनपद में बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रॉले चल रहे हैं, जिनमें भूसा आदि के अलावा लोहा और शुगर मिल एवं गुड़ के कोल्हूओं से निकली खोई के अतिरिक्त गन्ने लादकर गंतव्य तक ले जाए जाते हैं। भारी-भरकम ओवरलोडिंग चलने वाले इन ट्रैक्टर ट्रॉलों की वजह से जहां हादसे जन्म लेते हैं वहीं सड़कों पर जाम के हालात भी हर समय बने रहते हैं। हालांकि परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं लेकिन जिस तरह से जनपद की तकरीबन हर सड़क पर ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्रॉले एवं ट्रक फर्राटा भर रहे हैं उससे पता चल रहा है कि शासन के निर्देश अफसरों के लिए कोई अहमियत नहीं रखते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top