ओवरलोड ट्राला ट्रक ले गया ग्रामीण की जान- लघुशंका के लिए था रुका

ओवरलोड ट्राला ट्रक ले गया ग्रामीण की जान- लघुशंका के लिए था रुका

खतौली। शहर के बुढ़ाना रोड पर हुए हादसे में लघु शंका के लिए रुके ग्रामीण को सड़क पार करते हुए ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक से कुचल जाने की वजह से ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


सोमवार को जनपद बागपत के बड़ौत का रहने वाला खालिद अपने एक साथी के साथ खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में आया था। खाना खाने के लिए नगर के बुढ़ाना मोड पर रुकने के बाद जब खालिद लघु शंका करने के लिए सड़क पार करते हुए दूसरी तरफ जा रहा था तभी बेलगाम मौत की तरह दौड़ते हुए आए ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।


गन्ने से भरे ट्रक के नीचे कुचल जाने से खालिद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रक का चालक गाड़ी से उतरकर फरार हो गया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

उल्लेखनीय है कि त्रिवेणी इंजीनियरिंग शुगर मिल का पैराई सत्र शुरू होते ही इलाके में दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी के ऊपर चला जाता है। खतौली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रोड, फलावदा रोड एवं मीरापुर रोड के अलावा जानसठ रोड पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉले मौत बनकर सड़क पर दौड़ लगाते हैं। ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालों की वजह से सड़के भी जल्दी टूट जाती है।

जबकि शुगर मिल सड़कों की मरम्मत में कोई योगदान नहीं देता है। साफ सफाई की बात करें तो शुगर मिल के बाहर चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हुए हैं जो शुगर मिल में आने वाली भैंसा बोगियों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों, ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रालों एवं ट्रक तथा मैली की ट्रॉलियों की वजह से ही लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top