मिट्टी से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर पलटा- नीचे दबकर किसान की मौत

मिट्टी से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर पलटा- नीचे दबकर किसान की मौत

सहारनपुर। मिट्टी लादकर ले जा रहा ट्रैक्टर ओवरलोड होने की वजह से चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे चालक के दब जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई है। ट्रैक्टर के नीचे से निकाले गए किसान के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मंगलवार को जनपद के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव अल्हेड़ी का रहने वाला 45 वर्षीय राजकुमार सवेरे के समय अपने घर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जंगल से मिट्टी लाने के लिए निकला था।


दो बेटों के साथ जब किसान ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लादकर अपने घर की तरफ आ रहा था तो चढ़ाई के कारण ट्रैक्टर उसमें भारी मिट्टी के वजन को सहन नहीं कर पाया। ओवरलोड होने की वजह से जबरदस्ती ऊपर चढ़ाते समय ट्रैक्टर पलट गया, जिसके चलते राजकुमार भी उसके नीचे दब गया। ट्रैक्टर के नीचे दबाने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे गांव वालों के साथ मिलकर राजकुमार के बेटे ने किसी तरह उसके नीचे दबे राजकुमार को निकाला। परिजन राजकुमार को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top