ऑक्सीजन पर हाहाकार-गंगाराम अस्पताल में 25 की मौत

ऑक्सीजन पर हाहाकार-गंगाराम अस्पताल में 25 की मौत

नई दिल्ली। चारों तरफ अपना कोहराम मचा रहे कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मच रहा है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो जाने की वजह से पिछले 24 घंटे के भीतर 25 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन के पास अब महज 2 घंटे इस्तेमाल की ही ऑक्सीजन बची रह गई है। जिससे करीब 65 मरीजों की जान को खतरा उत्पन्न होना बताया गया है।

राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने एक समाचार एजेंसी को बताया है कि अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती मरीजों में से पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन के अभाव में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल में इस समय इस उपलब्ध ऑक्सीजन महज 2 घंटे और चलेगी। ऑक्सीजन के अभाव में अस्पताल के वेंटिलेटर और अन्य यंत्र प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल को ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है।

ऑक्सीजन की कमी की वजह से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती साठ अन्य बीमार मरीजों की जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि आईसीयू और आपात चिकित्सा विभाग में गैर मशीनी तरीके से वेंटीलेशन बहाल करने का अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी उत्पन्न हो जाने के बाद कई अस्पतालों ने कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करना बंद कर दिया है।

फिलहाल राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल में 500 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमें से 150 मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की रात को ही सरकार को आपात संदेश भेजकर कहा था कि स्वास्थ्य केंद्र में केवल 5 घंटे के लिए ऑक्सीजन बची हुई है और तुरंत इसकी आपूर्ति का अनुरोध किया था। पिछले 4 दिनों में शहर के कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कुछ अस्पतालों ने दिल्ली सरकार से मरीजों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजने का अनुरोध किया है।



Next Story
epmty
epmty
Top