आढती बोला सॉरी-राकेश टिकैत से मांगी माफी-कहा वह मेरे दददा जैसे
शिमला। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ उलझने वाले सोलन के आढती विक्की चौहान ने अब सार्वजनिक तौर से किसान नेता से माफी मांगी है। आढती का कहना है कि किसान नेता राकेश टिकैत उसके दादा जैसे हैं। शनिवार के दिन जो कुछ हुआ है, उसके लिए वह उनसे माफी मांगता है। हिमाचल प्रदेश में आने पर वह खुद किसान नेता का जोरदार स्वागत करेगा। क्योंकि वह किसानों के हितों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं व्यापारी बाद में पहले किसान हूं।
सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित मंडी में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ उलझने वाले आढती विक्की चौहान ने एक वीडियो पोस्ट करके कहा है कि 28 अगस्त को जो गलतफहमी हो गई थी, उसे सोशल मीडिया ने बड़ा मुद्दा बना दिया था। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। मेरा ना तो किसी पार्टी से कोई लेना देना है और न ही वह किसी पार्टी का कार्यकर्ता है। किसान नेता राकेश टिकैत से परसों हुई बातचीत का कारण सब्जी मंडी का मुख्य द्वार है, जहां पर हमारे किसान नेता राकेश टिकैत आए हुए थे। मुझे मालूम नहीं था कि मंडी में राकेश टिकैत आ रहे हैं। न ही किसी ने उसे बताया कि किसान नेता को सोलन मंडी में आना है और उनका यहां पर कोई प्रोग्राम है। यदि मुझे पता होता कि राकेश टिकैत यहां पर आ रहे हैं तो वह भी उनके साथ जाते क्योंकि वह खुद एक किसान हैं और किसानों के हित के लिए लड़ते हैं। आढती ने कहा है कि बाप और बेटे की भी घर पर लड़ाई होती रहती है तो उस चीज को लेकर इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाता और नहीं बनाना चाहिए।
किसान नेता राकेश टिकैत हमारे पूजनीय हैं और मेरे दादा परदादा के समान हैं। अगर वह हिमाचल प्रदेश में आते हैं तो मैं सबके सामने बोल रहा हूं कि मैं उनका खुद भव्य स्वागत करूंगा। सोलन मंडी के व्यापारी विक्की चौहान ने एक दूसरी वीडियो में कहा है कि पिछले कुछ समय से व्यापार में चल रही मंदी की वजह से वह काफी परेशान थे। इसी वजह से मैंने उस समय अपना का आपा खो दिया था और किसान नेता को अनाप-शनाप बोल दिया। अगर किसान नेता राकेश टिकैत को उनकी बातें ठेस पहुंची है तो वह उन्हें हिमाचल प्रदेश आने का न्योता देते हैं।