हवाई यात्रा टिकट बुक करने पर ट्रेवल एजेंसी का शुल्क वहन नहीं करेगी सरकार

हवाई यात्रा टिकट बुक करने पर ट्रेवल एजेंसी का शुल्क वहन नहीं करेगी सरकार

शिमला। हवाई टिकट बुक करने के लिए ट्रेवल एजेंसी का शुल्क सरकार वहन नहीं करेगी। सरकार ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है। प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से इस बारे में सभी प्रशासनिक अधिकारियों और विभागाध्यक्षों को स्थिति स्पष्ट की गई है। हिमाचल प्रदेश के वित्त विभाग ने अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के हवाई दौरे को लेकर निर्देश स्पष्ट किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी सरकारी कार्य से हवाई यात्रा करना चाहता है तो वह एयर इंडिया की फ्लाइट के अलावा निजी फ्लाइट का भी इस्तेमाल कर सकता है।

इसके लिए किफायती फ्लाइट देखनी होगी। इसमें स्पष्ट किया गया है कि कई निजी एयरलाइंस का किराया भी एयर इंडिया फ्लाइट से कम है। ऐसे में निजी फ्लाइट यात्रा की जा सकती है। वर्तमान में हवाई सेवाओं को बुक करने के लिए ऑनलाइन सेवाएं जारी हैं। इस बारे में स्पष्ट किया गया है कि ट्रेवल एजेंसियों की ओर से टिकट को बुक किए जाने के बारे में लिए जाने वाले शुल्क को सरकार की ओर से भुगतान नहीं किया जाएगा। यह अधिकारियों या कर्मचारियों को खुद वहन करना होगा।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top