अनाथालय में आग का तांडव- रेस्क्यू कर निकाले दर्जन से भी अधिक बच्चे

अनाथालय में आग का तांडव- रेस्क्यू कर निकाले दर्जन से भी अधिक बच्चे

नोएडा। अनाथालय के भीतर आग लग जाने से बच्चों की जिंदगी पर संकट खड़ा हो गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए केयरटेकर के अलावा दर्जन भर से भी अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

शनिवार को नोएडा के सेक्टर 26 स्थित अनाथालय के भीतर आग लग जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया। सी 21 इमारत की बेसमेंट के भीतर लगी आग की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे।

गौतम बुद्ध नगर के जिला अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि यह आग रामकृष्ण विवेकानंद मिशन ट्रस्ट के साथ अनाथालय में लगी थी। आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए सबसे पहले भीतर फंसे केयरटेकर तथा दर्जनभर से अधिक बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट का होना माना जा रहा है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top