समारोह आयोजित कर मेधावियों का किया सम्मान- बढ़ाया उत्साह

समारोह आयोजित कर मेधावियों का किया सम्मान- बढ़ाया उत्साह

मुजफ्फरनगर। हनीफ मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में इदरीसी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इनाम पाकर बच्चे अत्यंत उत्साहित हुए।

रविवार को हनीफ मेमोरियल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी, मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में असारा हाउस, रामपुरम मुज़फ्फरनगर में शहर के इदरीसी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता डॉ. शमीमुल हसन ने की तथा निजामत सचिव मुहम्मद गुफरान व संयोजक तहसीन अली असारवी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद अकील एवं हाजी शकील अहमद (सह- संयोजक) ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सोसायटी ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं व हाफिज कुरान को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

सम्मानित किए गए बच्चों में इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड में ज़ोया परवीन मुहम्मद अमजद और बुशरा पुत्री मुनव्वर ने 82% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और अजमल पुत्र जावेद अनवर 77% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल यूपी बोर्ड में रिफा पुत्री मौ०अनस 81.4%, इलमा परवीन पुत्री असलम 78% अंकों के साथ प्रथम और सबा परवीन पुत्री सलीम इदरीसी 70% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

इकरा पुत्री मुनव्वर को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा बीए में 70% अंक पाने वालों में सानिया पुत्री शबाब, हाफिज मौ०अमन पुत्र तस्लीम इदरीसी, का नाम भी शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलीम त्यागी (अध्यक्ष यूडीओ) रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए तहसीन अली असरवी ने बच्चों से कहा कि प्रगति का एक ही रास्ता है और वह है शिक्षा। यदि आपको अच्छी शिक्षा और प्रशिक्षण मिले तो आप अपने जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। शिक्षित युवाओं से ही सभ्य एवं अच्छे समाज की स्थापना संभव है।

हाजी शकील ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि तहसीन अली असारवी ने बिरादरी के प्रतिभावान बच्चों का ख्याल रखते हुए शिक्षा को लेकर एक मुहिम शुरू की, जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है! हाजी शकील साहब ने बच्चों को देने किताब देकर उनका सम्मान बढ़ाया!

डॉ. शमीमुल हसन और अरशद ने कहा कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह इदरीसी समाज के बच्चों के केरियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हम सब मिलकर उनका समर्थन करेंगे। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद अकील एवं मोहम्मद तहसीन कैराना ने बताया कि यह सोसायटी का 7वां आयोजन है। हम बिरादरी के बच्चों को शिक्षा की ऊंचाइयों पर देखना चाहते हैं और इसके लिए हमें जो भी प्रयास करना होगा, हम करते रहेंगे। हम भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

सोसायटी के महासचिव मुहम्मद गुफरान और मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल सोसायटी के सचिव शहजाद त्यागी ने कहा कि आज हमारे समाज की लड़कियां शिक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं जबकि हमारे लड़के शिक्षा में पीछे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि समाज की पढ़ी-लिखी बेटियां जब दूसरे घरों में जाएंगी तो अपने हुनर ​​से वहां का माहौल बदलने की कोशिश करेंगी! अच्छे समाज के निर्माण में बेटियां अहम भूमिका निभा सकती हैं। एक शिक्षित लड़की एक अशिक्षित लड़की की तुलना में बहुत बेहतर कर सकती है। कार्यक्रम में उर्दू विकास संस्था से तहसीन अली असारवी, डॉ. सलीम सलमानी, मास्टर तसलीम, मनवर हसन, जावेद अनवर, अरशद भाई, मुहम्मद तहसीन, डॉ. शमीमुल हसन, गुलफाम अहमद, तशम़मुर अली आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top