जारी हुए आदेश- आज से स्कूलों की छुट्टी-14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
सहारनपुर। लगातार बढ़ रही सर्दी के सितम को देखते हुए कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। आज से लेकर आगामी 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही सर्दी के सितम को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
जनपद सहारनपुर में आज से कक्षा एक से लेकर 8 तक के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। 31 दिसंबर से लेकर अगले साल की 14 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश डिक्लेअर करते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि जनपद में भी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।