रिश्वत मांगने के आरोपी दरोगा को गिरफ्तार करने के आदेश
आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मुकदमे में दर्ज धाराओं में से जानलेवा हमले की धारा हटाने के लिये 50 हजार रुपये की घूस मांगने के आरोपी दरोगा को गिरफ्तार करने के जिला प्रशासन ने आदेश दिये हैं।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने एत्माद्दौला थाने में तैनात दरोगा मनवीर सिंह की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने दरोगा की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज करने के लिए आईजी से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि एत्माद्दौला थाने में दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला, गर्भपात कराने व अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज हुआ था। इसकी विवेचना कर रहे एसआई मनवीर सिंह पर अभियोग से जानलेवा हमला करने और गर्भपात कराने की धारा हटाने के लिए 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर एसआई मनवीर सिंह के विरुद्ध एत्माद्दौला थाने में चौथ वसूली, गाली गलौज और धमकी देने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
मनवीर सिंह छह दिन से पुलिस थाने में नहीं आ रहा है। एसएसपी ने सात दिन के भीतर दरोगा को गिरफ्तार करने के आदेश शुक्रवार को पारित कर दिये। इसके बाद से ही दरोगा की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।