किसान आंदोलन-डिप्टी सीएम के होली मिलन समारोह का विरोध
चंडीगढ़। किसान आंदोलन की अनदेखी नेताओं को भारी पड़ रही है। किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के होली मिलन समारोह में आने का विरोध किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस ने किसानों को जवां गांव रोड से हिरासत में ले लिया। जिन्हें तीन बसों से विभिन्न थानों व चौकियों में ले जाया गया।
दरअसल रविवार को बल्लभगढ़ के गांव नरियाला में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जिस में शामिल होने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आमंत्रित किया गया था। डिप्टी सीएम के आने की भनक किसानों को लग गई। जिसके चलते पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल समेत अन्य बहुत सारे किसान डिप्टी सीएम के होली मिलन समारोह में भाग लेने का विरोध करने के लिए समारोह स्थल की तरफ रवाना हो गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल समेत अन्य किसानों को जवां गांव रोड से हिरासत में ले लिया। सभी किसानों व पूर्व मंत्री को तीन बसों में विभिन्न थानों व चौकियों में ले जाया गया। जहां से कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उधर होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार किसानों को रबी फसल का दाम खरीद के 48 घंटे के भीतर ही दे दिया जाएगा। किसान आंदोलन व किसानों के सत्ताधारी नेताओं के विरोध के चलते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में लगभग ढाई हजार पुलिसकर्मियों समेत पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दोपहर तकरीबन 12:30 बजे समारोह में पहुंचे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने की दिशा में काम कर रही है।