शुरू हुआ श्रद्धालुओं की जेब खाली करने का ऑपरेशन- फ्लाइट 12 गुना...

शुरू हुआ श्रद्धालुओं की जेब खाली करने का ऑपरेशन- फ्लाइट 12 गुना...

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के समापन की ओर बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की जेब खाली करने का ऑपरेशन शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली से चलकर प्रयागराज आने वाली फ्लाइट 12 गुना महंगी कर दी गई है। ऑटो एवं ई-रिक्शा वाले भी श्रद्धालुओं की जेब खाली करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

शनिवार को महाकुंभ- 2025 41वें दिन में प्रवेश कर गया है। मेला खत्म होने में अब चार दिन बचे रह गए हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ का रेला अब प्रयागराज के लिए उमड़ रहा है।


शहर से बाहर बनी पार्किंग में लोगों को अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही है, यहां से संगम की दूरी 10 किलोमीटर से लेकर 12 किलोमीटर तक है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसों के अलावा ई-रिक्शा ऑटो एवं ठेले आदि को चलने की परमिशन दी गई है। हजारों की संख्या में बाइक वाले भी सवारियों को ढो रहे हैं।

लेकिन यह सब मनमाना किराया श्रद्धालुओं से वसूल रहे हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि 1 किलोमीटर की दूरी के ऑटो एवं ई-रिक्शा वाले कम से कम ₹100 वसूल रहे हैं। बाइक वाले भी ₹50 वसूलते हुए श्रद्धालुओं की जेब खाली करने का काम कर रहे हैं।

राजधानी दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट का किराया इस समय 38 से 42000 के बीच पहुंच गया है, जबकि 26 फरवरी के बाद यह किराया केवल ₹3000 दिखाई दे रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top