सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सफाया- 8 नक्सलियों को मार गिराने की खबर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सफाया के अंतर्गत दोनों तरफ से रुक रुक कर हो रही मुठभेड़ के दौरान अभी तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। ऑपरेशन सफाया के अंतर्गत चल रही इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से रुक-रुक कर एक दूसरे का मुकाबला करते हुए फायरिंग की जा रही है।
बस्तर के अबूझमाड़ में दो दिनों पहले शुरू किए गए इस ऑपरेशन सफाया के अंतर्गत अभी तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। यह ऑपरेशन सफाया उस समय शुरू किया गया था, जब नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले के डीआईजी, एसटीएफ तथा आईटीबीपी के जवानों को बस्तर के अबूझमाड़ के कुतुल फरसेबेड़ा कोडमेटा इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की खबर मिली थी।
जानकारी मिल रही है कि बस्तर के अबूझमाड़ के जिस इलाके में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है, वह इलाका घने जंगल तथा पहाड़ों से घिरा हुआ है। मिल रही खबरों के मुताबिक अभी तक आठ नक्सली इस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, जबकि कुछ जवानों को भी चोट आई है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।