खुला खेल फर्रुखाबादी- 5 किलो घी दो- रोडवेज में मनचाही ड्यूटी पाओ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम के हैदरगढ़ डिपो के कर्ताधर्ताओं ने खुला खेल फर्रुखाबादी शुरू करते हुए 5 किलो घी एवं 10000 रूपये के साथ हर महीने 5000 रुपए देकर मनचाही ड्यूटी का ऑफर संविदा कर्मियों को दिया है। इसके बाद हर ट्रिप में 20 लीटर डीजल बेचने की इजाजत भी होगी। हैदरगढ़ डिपो के संविदा चालक दीपक कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री एवं निगम के महा प्रबंधक को की गई लिखित शिकायत में स्टेशन इंचार्ज महिला अधिकारी की कारगुजारी को उजागर किया है।
संविदा चालक दीपक कुमार शुक्ला ने वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज राधा प्रधान पर आरोप लगाया है कि स्टेशन इंचार्ज की ओर से संविदा चालकों से 5 किलो की एवं 10000 रूपये के साथ हर महीने 5000 रुपए की डिमांड की जा रही है। यह सब डिमांड पूरी किये जाने के बाद चालक को उसके मनचाहे रूट और गाड़ी पर ड्यूटी दी जाएगी। इस दौरान संविदा चालक हर ट्रिप में 20 लीटर डीजल भी बेच सकेगा।

संविदा चालक का आरोप है कि ऐसा नहीं करने पर उसे परेशान करने की बात कही है। संविदा चालक के इस आरोप को लेकर स्टेशन इंचार्ज राधा प्रधान का कहना है कि संविदा चालक ने डीजल चोरी करने की कोशिश की थी। जिसे उसने स्वीकार भी किया है और साक्ष्य के तौर पर उसका वीडियो भी उनके पास है। उन्होंने बताया की संविदा चालक के आप पूरी तरह से गलत है।