प्याज लहसुन ने कराया बड़ा बवाल- कांवडियों की ढाबे में जमकर तोड़फोड़

प्याज लहसुन ने कराया बड़ा बवाल- कांवडियों की ढाबे में जमकर तोड़फोड़

रुड़की। तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों को लहसुन एवं प्याज का खाना परोसे जाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। कांवड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा करते हुए ढाबे में तोड़फोड़ कर दी है। कुर्सियां तोड़ने के साथ कांवड़ियों ने वहां रखी मेजों को उलट-पुलट करते हुए इधर-उधर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को किसी तरह शांत करते हुए मामले को खत्म कराया। पुलिस ने इस मामले में ढाबा मालिक और उसके कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बुधवार की सवेरे हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे कुछ कांवड़ यात्री मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार - मुजफ्फरनगर बाईपास पर स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे। ढाबे पर बैठे कांवड़ियों ने सबसे पहले यही कहा कि उन्हें लहसुन और प्याज के बगैर खाना चाहिए।

आरोप है कि इसके बावजूद ढाबा मालिक और उसके कारीगर ने कांवड़ यात्रियों को लहसुन और प्याज से बना भोजन परोस दिया। इसकी जानकारी जैसे ही मुंह में रोटी का निवाला जाते ही कांवड़ यात्रियों को हुई तो उन्होंने ढाबे पर जमकर हंगामा कर दिया और वहां पर रखी कुर्सी मेज पलटने के साथ हंगामा कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाबा मालिक गुलशेर निवासी ग्राम थिथौला, कारीगर राहुल, मुकेश रावत तथा अन्य को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा- बुझाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले श्रद्धालु होटल ढाबे पर खाना खाते समय पहले ही कह देते हैं कि उन्हें बिना लहसुन प्याज का खाना देना।

Next Story
epmty
epmty
Top