निर्माणाधीन छत गिरने से एक श्रमिक की मौत, 24 से अधिक घायल

निर्माणाधीन छत गिरने से एक श्रमिक की मौत, 24 से अधिक घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी के चोपानकी पुलिस थाना अंतर्गत एक कंपनी की पुरानी इमारत के ऊपर बनाई जा रही नई मंजिल की निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी तथा दो दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गये।

घटना की सूचना के बाद जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार रीको के प्लॉट संख्या जी 467 को 3 माह पहले वरुण गहलोत ने खरीदा था। मौके पर एक मंजिल इमारत बनी हुई थी। तीन मंजिला बनाया जा रहा था। दूसरी मंजिल के लेंटर डालते वक्त बीती रात आठ लेंटर नीचे आ गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर जोड़ीया और कहरानी के ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। घायलों को एंबुलेंस और बाइकों पर बैठाकर अस्पताल लेकर आए।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त असरूद्दीन निवासी शेखपुर, भिवाड़ी के रूप में हुई है। घटनास्थल पर देर रात तक पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू जारी रहा। जिसमें दो पोकलेन मशीन जेसीबी ट्रैक्टर डंपर एंबुलेंस एनडीआरएफ की टीम सहित 300 से अधिक लोग बचाव कार्य में जुटे रहे लेंटर में सरिया होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आई। सरियों के जाल से मलबे में दबे लोगों को निकालने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।




Next Story
epmty
epmty
Top