3 लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कार पर पलटे ट्रक हादसे में गई जान

3 लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कार पर पलटे ट्रक हादसे में गई जान

मुजफ्फरनगर। तीर्थ नगरी हरिद्वार से कार में सवार होकर वापस नोएडा लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की जिंदगी के ऊपर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। चलती कार के ऊपर तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से हुए इस हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

नोएडा के रहने वाले 30 वर्षीय आशीष अवस्थी पुणे में रहने वाले अपने इंजीनियर भाई दीपक अवस्थी और उसकी पत्नी रत्ना तथा अपनी 2 साल की बेटी कासनी एवं अपनी पत्नी नूपुर के साथ ब्रेजा कार में सवार होकर तीर्थ नगरी हरिद्वार के लिए गंगा स्नान करने निकले थे। शनिवार की देर रात जब दोनों भाइयों का यह परिवार कार में सवार होकर वापस नोएडा लौट रहा था तो मुजफ्फरनगर बायपास पर बने रथेडी कट के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रहा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी कार के ऊपर पलट गया जिससे ट्रक के नीचे कार के भीतर बैठे पांचों लोग दब गए।

हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे लोग चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर सके। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया और उसके नीचे दबी कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान आशीष और उसकी पत्नी नूपुर तथा 2 साल की बेटी कासनी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दीपक और उसकी पत्नी रत्ना त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर भेज दिया। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top