रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आये एक की मौत- दूसरा घायल

रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आये एक की मौत- दूसरा घायल

अलीगढ। रील बनाने के चक्कर में आज के युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। फैमस होने का खुमार दिनों-दिन युवाओं को मौत गले लगा रही है। ऐसे ही शुक्रवार को रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत और दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना क्वार्सी इलाके के मंजूरगढ़ी में अलीगढ़-बरेली रेल लाईन पर दो किशोर रील बना रहे थे। इसी बीच किशोर मालगाड़ी की चपेट में ओ गये। चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। रेलवे ट्रेक पर मोबाइल फोन से रील बना रहे क्वार्सी महेशपुर 14 वर्षीय हिरान पुत्र कदीर की मौत हो गई और उसके दोस्त अशफाक चपेट में आकर घायल हो गया। उपचार हेतु अशफाक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हादसे की सूचलना लोको पायलट ने अलीगढ़ स्टेशन को दी, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ के एसएसआई अमित चौधरी और धीरज चौधरी पहुंचे गये।

थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा का कहना है कि मामले की अब तक के मामले की जांच में पता चला हे कि दोनों किशोर रेलवे ट्रेक पर मोबाइल से रील बना हरे थे और अपने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top