डॉ आंबेडकर को लेकर चली गोली- दलित यादव झड़प में एक की मौत

डॉ आंबेडकर को लेकर चली गोली- दलित यादव झड़प में एक की मौत

पटना। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर आमने-सामने आए दलित एवं यादव समाज के लोगों के बीच जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान चली गोली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में कथित तौर पर दो जातियों के बीच हुए विवाद में हुई झड़प के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की ओर से किए गए दावे में बताया गया है कि दलित जाति के लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए डॉक्टर भीमराव कर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जा रही थी। जिसका यादव समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया गया। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। बुधवार की देर रात हुई इस घटना में एक पक्ष की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई है‌ घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वाले की पहचान विक्रम कुमार राम के रूप में की गई है। घटना के संबंध में कुलेश्वरी देवी की ओर से शाहपुर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अंबेडकर जयंती के दिन दलित जाति के लोगों द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया था। कुछ असामाजिक तत्वों ने समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया था। जिसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी।

इस दौरान एक दूसरे को परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। कुछ देर बाद एक पक्ष की ओर से पथराव एवं अंधाधुंध फायरिंग की गई गोलीबारी में विक्रम कुमार राम के अलावा उदय कुमार राम, सुमित कुमार राम और भगवती देवी घायल हो गए। संघर्ष की इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत तथा तीन अन्य के घायल होने की वजह से गांव में बने तनाव के मददेनजर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top