नक्सलियों के हमले में एक जवान घायल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर तिम्मापुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा विस्फोट के जरिए किए गए हमले में केंद्रीय सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 168वीं बटालियन के जवान श्रीचंद मिंज को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। कल शाम को हमले के बाद जवान को इलाज के लिए बांसागुड़ा लाया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया।
सूत्रों ने कहा कि जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे, तभी रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के जरिए हमला किया।
Next Story
epmty
epmty