एक के साथ एक फ्री- गया था शादी कर दुल्हन लेने- वापिस लेकर लौटा दो
नई दिल्ली। ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले बेटे के लिए पिता ने एक व्यक्ति के पास उसकी बेटी से शादी के लिए रिश्ता भेजा था। बेटी ने स्नातक पास युवक के सामने अपनी बहन के साथ भी शादी रखने की शर्त रख दी। दुल्हे ने हालातों से समझौता करते हुए उसकी बात मानी और शादी के बाद अपने घर ससुराल से दो दुल्हन लेकर लौटा।
दरअसल राजस्थान के टोंक जनपद के उनियारा के मोरझाला की झोपड़िया गांव के रहने वाले रामप्रसाद मीणा ने ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के बाद प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले अपने बेटे हरिओम मीणा के लिए निवाई तहसील के सौंदडा खादया की ढाणी के रहने वाले बाबूलाल मीणा के पास उसकी उर्दू से एमए पास बेटी कांता के लिए रिश्ता भेजा था।
पिता ने जब यह बात अपनी बेटी को बताई तो कांता ने कहा कि वह ऐसे युवक के साथ ही शादी करेंगी जो उसकी आठवीं पास बहन के साथ भी शादी कर दोनों को भी एक साथ रख सके। लडकी की यह शर्त जब हरिओम मीणा तक पहुंची तो वह दोनों बहनों से शादी करने के लिए तैयार हो गया। सजधज कर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर गांव में पहुंचे दूल्हे का लडकी पक्ष की ओर बारात समेत जोरदार स्वागत किया गया।
दूल्हे ने मंडप के भीतर प्रज्वलित की गई अग्नि के सामने दोनों बहनों के साथ सात फेरे लिए। स्नातक की पढ़ाई करने वाला हरि ओम एवं उसकी उर्दू से एमए पास नई नवेली दुल्हन कांता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। छोटी बहन सुमन आठवीं तक पढ़ी है। अब हरिओम का कहना है कि वह दोनों सगी बहनों के साथ शादी करके बहुत खुश है और मैं हमेशा दोनों को खुश रखने की कोशिश करूंगा।