GST के 2 अफसरों के साथ एक बिजोलिया रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

अहमदाबाद। रिश्वतखोरी के मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दो केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों के साथ एक बिजोलिये को भी गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए जीएसटी अधिकारियों ने बिचौलियों की सहायता से कारोबारी से सवा लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
गुजरात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अहमदाबाद में छापामार कार्यवाही करते हुए दो केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ऑडिट सुपरिंटेंडेंट रिजवान शेख एवं सीजीएसटी इंस्पेक्टर कुलदीप कुशवाहा और बिचौलियों के तौर पर भौमिक सोनी की गिरफ्तारी की है।
अरेस्ट किए गए रिजवान शेख ने हाल ही में एक बुलियन ट्रेडिंग फर्म के मालिक को जुलाई 2017 से लेकर मार्च 2023 तक के हाथों के ऑडिट के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कुलदीप कुशवाहा ने ऑडिट के लिए जरूरी दस्तावेज साथ लेकर कारोबारी को अपने दफ्तर में आने को कहा था।
दफ्तर पहुंचे कारोबारी के कागजातों की जांच के बाद दोनों अधिकारियों ने कारोबारी से कहा कि उसके खातों में भारी गड़बड़ है, जिसके चलते उसे 35 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। जुर्माने की रकम को कम करने के लिए कारोबारी से सवा लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई। बुलियन कारोबारी की शिकायत पर अपनी फील्डिंग सजाने वाली विजिलेंस की टीम ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।