महाकुंभ में एक बार फिर अफसरों की अग्नि परीक्षा- वीकेंड....

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में आज से एक बार फिर से अफसरों की अग्नि परीक्षा शुरू होने जा रही है, महाकुंभ में आखिरी वीकेंड पर आज एक बार फिर से बढ़ने वाली भीड़ को लेकर, मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए यह निर्देश कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे श्रद्धालुओं को काम चलना पड़े, को लेकर अपनी माथापच्ची करनी होगी।
शुक्रवार को महाकुंभ- 2025 का 40 वां दिन है और आज तीन दर्जन से भी ज्यादा वीआईपी द्वारा स्नान किए जाने का कार्यक्रम है। कुंभ मेला- 2025 समाप्त होने में अब केवल 5 दिन बाकी बचे रह गए हैं, ऐसे हालातों में महाकुंभ के आखिरी वीकेंड पर आज से एक बार फिर से मेले में भीड़ बढ़ेगी।

इस बीच सेक्टर- 19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 11:00 बजे हुई आग लगने की घटना ने एक बार फिर से अफसरों को नए सिरे से व्यवस्था बनाने को मजबूर कर दिया है।
आग लगने की इस घटना में एक महिला झुलस गई है, जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त पंडाल में तकरीबन 10 लोग रुके हुए थे। आग की चपेट में आकर पंडाल, गददे, सामान और मोबाइल तथा कुछ पैसे जल गए हैं।