तीसरे सोमवार को शिवमय हुई बाबा महाकाल की नगरी- डमरू से गूंज रहा....

उज्जैन। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर बाबा महाकाल की नगरी पूरी तरह से शिवमय हो गई है। डमरू की आवाज से पूरा उज्जैन गूंजायमान होते हुए श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर रहा है।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर शिवमय हुई बाबा महाकाल की नगरी में भक्तों की कतारे महाकाल के मंदिर में लगी हुई है। चारों तरफ बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं।
सोमवार की शाम 4:00 बजे उज्जैन के राजाधिराज महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी की सड़कों पर निकलेंगे। इस दौरान निकाली जाने वाली सवारी में महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर तो हाथी पर मन महेश के स्वरूप में विराजित होंगे।
उज्जैन में शाम 4:00 बजे से निकल जाने वाली राजाधिराज की सवारी से पहले दोपहर 12:00 बजे शक्ति पथ पर 1500 डमरू वादक एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके लिए गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड की टीम को बाबा महाकाल की नगरी में बुलाया गया है।