पत्नी की शर्त पर बोला पति- कल जाती हो चली जा आज मां बाप को नहीं..

पत्नी की शर्त पर बोला पति- कल जाती हो चली जा आज मां बाप को नहीं..

आगरा। शादी के तकरीबन डेढ़ साल बाद ही तलाक की अर्जी को लेकर परिवार परामर्श केंद्र जाने को मजबूर हुए दंपत्ति में शामिल पत्नी ने जब पति के सामने पिता को छोड़ देने की शर्त रख दी और बोली कि पति उसे या अपने पिता में से किसी एक को चुन ले। पत्नी की इस शर्त पर पति ने जो फैसला लिया उसे सुनकर परिवार परामर्श केंद्र में उस समय मौजूद लोग उसकी सराहना करने को मजबूर हो गए। पति ने पत्नी से दो टूक कहा कि वह कल जाती हो चली जा आज, लेकिन अपने बुजुर्ग पिता को वह अकेला नहीं छोड़ सकता है। यदि पिता से परेशानी है तो पत्नी मुझे छोड़कर जा सकती है।


दरअसल आगरा के शमशाबाद रोड स्थित राजपुर चुंगी क्षेत्र में रहने वाले पति पत्नी के बीच डेढ़ साल के बाद पति के पिता को लेकर विवाद शुरू हो गया। पत्नी अपने ससुर के साथ रहने को तैयार नहीं है। इसी बात को लेकर रोजाना होने वाली कलह का यह मामला इतना पेचीदा हो गया कि बात तलाक के मुहाने तक जा पहुंची।

ऐसे में परिवार परामर्श केंद्र ने पति पत्नी के बीच मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन वहां पर भी पत्नी ने ससुर से अलग होकर रखने की शर्त रख दी। इस पर पति ने साफ कह दिया कि पिता ने उसे माता और पिता दोनों का प्यार देते हुए पाल पोसकर बड़ा किया है। उम्र के इस पड़ाव पर वह किसी भी कीमत पर अपने पिता को अकेला नहीं छोड़ सकता है। जानकारी मिली है कि परिवार में पति पत्नी और बुजुर्ग ससुर के अलावा और कोई नहीं है। शख्स की मां का काफी समय पहले निधन हो चुका है। ऐसे हालातों के बीच पिता ने ही मां की भी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शख्स को पाल पोसकर बड़ा किया।

Next Story
epmty
epmty
Top