औचक निरीक्षण को पहुंचे मंत्री जी को देखते ही बिजली भी चली गई दौरे पर

बाराबंकी। अपने सरकारी महकमे का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री को देखते ही बिजली भी अपने दौरे पर निकल गई। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री को मोबाइल फोन की रोशनी में अपने औचक निरीक्षण को संपन्न करना पड़ा।
दरअसल प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा मंगलवार की देर रात बाराबंकी में अपने महकमे के कामों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। मंत्री जी को दफ्तर में आया देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से चौतरफा हड़कंप मच गया। मंत्री जी को दफ्तर में आया हुआ देखकर तमाम व्यवस्थाएं आनन-फानन में दुरुस्त करने का प्रयास किया गया। इसी बीच सरकारी अफसरों एवं कर्मचारियों पर मेहरबान हुई बिजली भी अपने दौरे पर निकल गई। बत्ती गुल हो जाने से मौके पर अंधकार पसर गया। मंत्री जी को दौरे पर आया देख विभागीय अफसरों द्वारा आनन-फानन में मोबाइल की टॉर्च के माध्यम से रोशनी की व्यवस्था की गई।
मोबाइल की रोशनी में ही कैबिनेट मंत्री ने बिजली विभाग के सरकारी दस्तावेज मंगाकर देखे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंततः ऊर्जा मंत्री को मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में ही अपने इस कालजई निरीक्षण को संपन्न करना पड़ा।