बुलडोजर को देखते ही अवैध बाजार लगा रहे दुकानदार हुए नौ दो ग्यारह

बिजनौर। लाउडस्पीकर के माध्यम से की गई घोषणा के बेअसर रहने के बाद अवैध बुध बाजार के खिलाफ कार्यवाही के लिए मंगवाए गए बुलडोजर को देखते ही अवैध दुकान लगाकर बैठे व्यापारी अपने साजो समान को समेट कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।
दरअसल जिला मुख्यालय पर स्थित रामलीला मैदान में पुलिस और प्रशासन को बिना किसी अनुमति के साप्ताहिक बाजार लगाए जाने की जानकारी मिल रही थी।
सदर तहसीलदार अमरपाल सिंह और नायब तहसीलदार पालिका कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को साथ लेकर रामलीला मैदान में पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने ई रिक्शा से माइक के माध्यम से बाजार में अपनी दुकान सजाकर बैठे दुकानदारों को अपना सामान समेटने की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आदेशों का उल्लंघन करने पर सामान को जप्त कर लिया जाएगा।

लेकिन लाउडस्पीकर के माध्यम से की गई घोषणा का अवैध दुकान लगाकर बैठे व्यापारियों पर जरा भी असर नहीं हुआ। उद्घोषणा को बेअसर हुआ देखकर सकते आये मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाबा का बुलडोजर मंगाया गया।
रामलीला मैदान पर पहुंचे बुलडोजर की गड़गड़ाहट की आवाज को सुनते ही दुकानदारों के कान खड़े हो गए और वह अपने साजो सामान को समेटकर वहां से नौ दो ग्यारह होने लगे।
प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पिछले लंबे समय से रामलीला मैदान में बिना किसी अनुमति के लगायें जा रहे बुध बाजार को आज प्रशासन ने अवैध डिक्लेअर करते हुए पूरी तरह से बंद करा दिया है।