जेल से घर पहुंचने पर दिल्ली दंगे के आरोपी का हीरो जैसा स्वागत

जेल से घर पहुंचने पर दिल्ली दंगे के आरोपी का हीरो जैसा स्वागत

नई दिल्ली। बीमार हुए अपने पिता से मिलने के लिए जेल से 4 घंटे के पैरोल पर पहुंचे दिल्ली दंगे के आरोपी का इलाके के लोगों द्वारा हीरो की तरह स्वागत किया गया। इस दौरान गली और अपने घरों की छतों पर इकट्ठा हुए सैकड़ों की तादाद में लोगों ने दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख खान पठान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

दरअसल शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली के जाफराबाद में एक पुलिसकर्मी के ऊपर बंदूक तानने वाले आरोपी शाहरूख खान का 23 मई का 4 घंटे की कस्टडी पैरोल के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिल्ली दंगे का आरोपी अपने बीमार पिता को देखने के लिए पुलिस कस्टडी में 4 घंटे के पैरोल पर जेल से अपने घर पहुंचा था। वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली दंगे के आरोपी के समर्थकों की भीड़ उसके समर्थन में नारे लगाती हुई दिख रही है।

उधर पुलिस सुरक्षा में चल रहा दिल्ली दंगों का आरोपी भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान गली और अपने घरों की छत पर खड़े सैकड़ों की तादाद में जुटे इलाके के लोग लगातार शाहरूख पठान के जिंदाबाद के नारे भी लगाते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top