स्वामी ईद पर हेलीकॉप्टर से करेंगे नमाजियों पर फूलों की बारिश - मांगी
लखनऊ। वो स्वामी है और सियासत भी करते हैं लेकिन इसके साथ साथ आपसी सौहार्द कैसे बना रहे, इसके लिए भी उनकी जद्दोजहद जारी रहती है। बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट से विधायक स्वामी ओमवेश ने पहले गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की थी तो अब वह ईद पर नमाजियों के ऊपर फूलों की बारिश करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बाकायदा कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है।
1996 में बिजनौर जनपद की चांदपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वामी ओमवेश ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी। स्वामी ओमवेश जब चुनाव लड़ रहे थे तो उनके सामने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अंदाजा भी नहीं था कि स्वामी ओमवेश उन्हें पटकन ही दे देंगे लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो स्वामी ओमवेश आजाद उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अपनी एंट्री कर चुके थे। 1996 के बाद 2002 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो इस बार स्वामी ओमवेश राष्ट्रीय लोकदल के सिंबल पर चांदपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे थे। इस चुनाव में भी स्वामी ओमवेश ने जीत हासिल की और फिर से माननीय विधायक बन गए।
2003 में जब सपा रालोद गठबंधन की सरकार बनी तो स्वामी ओमवेश को तब गन्ने विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया था। 2007 और 2012 के चुनाव में स्वामी ओमवेश के हिस्से में हार आई लेकिन स्वामी ओमवेश चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे रहे। यही वजह रही कि 2022 के चुनाव में स्वामी ओमवेश ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर रालोद के गठबंधन के साथ चांदपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और स्वामी ओमवेश नजदीकी मुकाबले में चुनाव जीत गए। स्वामी ओमवेश इस बार जहां समाजवादी पार्टी के परंपरागत वोटर माने जाने वाले मुस्लिम तथा रालोद के जाट वोटों के साथ-साथ समाज के प्रत्येक तबके में अपनी पकड़ बनाते हुए चुनाव जीते हैं।
इस बार स्वामी ओमवेश चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द को भी बना कर रखना चाहते हैं यही वजह है कि पिछले दिनों गंगा स्नान के मौके पर जब गंज धरा नगर में विदुर कुटी के पास लाखों किसान गंगा स्नान कर रहे थे तब विधायक स्वामी ओमवेश ने हेलीकॉप्टर से गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की थी। लगभग 3 घंटे तक यह पुष्प वर्षा की गई थी। इसके बाद स्वामी ओमवेश ने ऐलान किया था कि आने वाली ईद के मौके पर वह चांदपुर ईदगाह में नमाज पढ़ रहे नमाजियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी करेंगे और अब उन्होंने बिजनौर के कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर इसकी अनुमति भी मांग ली है।
स्वामी ओमवेश की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस संबंध में जब विधायक स्वामी ओमवेश से बात की गई तो उनका कहना था कि वह चाहते हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में प्रेम सौहार्द से रहे। इसके साथ ही स्वामी ओमवेश ने बताया कि इस देश में सभी एक दूसरे के साथ मिलकर खड़े रहते हैं यही वजह है कि आपस में सौहार्द कायम रहता है। स्वामी ओमवेश ने बताया कि जब आर्य समाज की स्थापना हो रही थी तब महर्षि दयानंद को अल्लाह रक्खा नाम के मुस्लिम ने 5100 रूपये का चंदा देकर आपसी सौहार्द को मजबूत बनाने का काम किया था। अब देखना है कि जिला प्रशासन उनको अनुमति देता है या नहीं।
अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सपा एमएलए ने जिलाधिकारी को चिट्ठी भेजकर हेलीकॉप्टर से नमाजियों के ऊपर पुष्प वर्षा करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा है कि ईद उल फितर मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग बहुतायत में रहते हैं ऐसे हालातों में उनका सम्मान और स्वागत करने के लिए मैंने हेलीकॉप्टर से नमाजियों के ऊपर फूलों की वर्षा करने की अनुमति के लिए जिला अधिकारी को चिट्ठी लिखकर विधिवत रूप से अनुमति मांगी है।