निलंबन पर ओलंपियन का फूटा गुस्सा- बोले BJP में होता तो नहीं लगता बैन
नई दिल्ली। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा लगाए गए 4 साल के प्रतिबंध को लेकर बुरी तरह से उबाल खाए ओलंपियन बजरंग पूनिया ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को भारतीय जनता पार्टी सरकार की राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने बदला लेने के लिए उनके खिलाफ यह साजिश रची है।
भारतीय पहलवान एवं ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डंपिंग एजेंसी की ओर से लगाए गए 4 साल के प्रतिबंध को लेकर दावा किया है कि उनके खिलाफ की गई यह कार्यवाही महज महिला पहलवानों के आंदोलन का समर्थन करने में उनकी अहम भूमिका का बदला लेने के लिए की गई है।
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाले भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बीजेपी सरकार और भारतीय कुश्ती महासंघ पर अपने करियर को खत्म करने की साजिश रचने का बड़ा आरोप लगाया है।
बजरंग पूनिया ने लिखा है कि 4 साल के लिए मेरे ऊपर लगाया गया यह प्रतिबंध व्यक्तिगत दुश्मनी और राजनीतिक साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा है कि मेरे ऊपर लगाया गया यह प्रतिबंध महिला पहलवानों के समर्थन में हमारे द्वारा चलाए गए आंदोलन का सीधा नतीजा है। इस आंदोलन में महिला पहलवानों के साथ हुए अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई गई थी।
भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जिस समय नेशनल एंटी डंपिंग एजेंसी की टीम उनके पास परीक्षण के लिए पहुंची थी तो जो डोपिंग किट उनके पास थी वह एक्सपायर हो चुकी थी। मैंने केवल इस बात पर जोर दिया था कि डोपिंग टेस्ट एक वैध एवं मान्य किट के साथ ही किया जाना चाहिए।