पुरातन छात्र सम्मान समारोह- विद्यार्थियों को मिला सम्मान- हुई सराहना
मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर पं0 संजीव शंकर, फरियाद राना, अनंगपाल राठी, संदीप मलिक, अनिल शास्त्री, अनिल आर्य, प्रेरक जैन, मिताशी जैन, चन्द्रपाल सिंह, कैप्टन प्रवीन चौधरी, कुलदीप सिवाच, चन्द्रवीर सिंह, पंकज धीमान, देवेन्द्र दहिया, प्रत्यूष गोयल, नीरज बालियान, विद्यालय अध्यक्ष रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में संगीतकार कुशल कुमार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की व सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों और पुरातन छात्रों का मधुर संगीत के माध्यम से मनोरंजन किया। कांटो पे चलकर मिलेगी, तुझे राहे बहार की, गीत के द्वारा छात्रों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 2004 से 2022 तक के छात्रों को बैज, अंगवस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनंगपाल राठी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रवेन्द्र दहिया अलग-अलग रचनात्मक कार्य करते रहते है, उनकी रचनात्मक कार्यशैली का मैं तहे दिल से आभार व धन्यवाद करता हूँ व सभागार में उपस्थित सभी पुरातन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
पुरातन छात्र मोन्टी, मानसी, पारस चौधरी, नियाजुद्दीन त्यागी, शशांक कौशिक, प्रवेज ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अभिभावक अनिल सैनी ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मैं होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल से शुरूआत से जुडा हुआ हूँ तब से लेकर आज तक मैं इस विद्यालय में परिवर्तन पर परिवर्तन देख रहा हूँ, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के अथक प्रयासों से आज विद्यालय का नाम जिले के अग्रणीय विद्यालयों में है।
पं0 संजीव शंकर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुरातन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कैप्टन प्रवीन चौधरी प्रधानाचार्य, जनता इ0कालेज, भोकरहेडी ने पुरातन छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पुरातन छात्रों को विद्यालय से विद्यालय से विशेष लगाव होता है और भविष्य में विद्यार्थियों को कामयाब व सफल होकर समाज व विद्यालय के लिए उत्कर्ष कार्य व सहयोग करना चाहिए।
चन्द्रपाल सिंह ने छात्रों से रूबरू होकर बताया कि आप छात्र किसी भी कार्य में लगे हो चाहे व्यापार या सरकारी नौकरी हो इस विद्यालय परिवार की मेहनत व अथक प्रयासों का फल है। गुरूजन समाज का दर्पण है, अतः हम सभी को गुरूजनों का आदर व सम्मान करना चाहिए।
अन्त में अनिल आर्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। अनिल शास्त्री ने अमर शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
मंच का संचालन प्रवेन्द्र दहिया व आजाद सिंह संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, नितिन बालियान, शुभम कुमार, मनोज त्यागी, विजय पंवार, राधेश्याम, अजीत सिंह, सतकुमार, सचिन कश्यप, अमित कुमार, रजनी शर्मा, रीना चौहान, सुरेखा, इन्दु सहरावत मौजूद रहें।