ओकेंद्र का अल्टीमेटम- 12 तारीख को ऐसा इलाज कर दूंगा सांसद याद रखेंगे

आगरा। राणा सांगा को गद्दार बताएं जाने की वजह से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला करने के आरोपी करणी सेना के मुखिया ने अब वीडियो जारी कर सपा सांसद को वार्निंग दी है कि सांसद साहब मैं तुम्हारी ईंट से ईंट बजा दूंगा। 12 तारीख को ऐसा इलाज करूंगा कि संसद याद रखेंगे।
बुधवार को करणी सेना के प्रमुख ओकेंद्र सिंह राणा ने एक वीडियो जारी करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को वार्निंग दी है। ओकेंद्र राणा ने कहा है कि सांसद साहब मैं तुम्हारी ईट से ईट बजा दूंगा। तुम सपनों में भी ओकेंद्र राणा को याद करोगे। क्योंकि पिछली बार हम बगैर किसी तैयारी के आए थे। लेकिन 12 तारीख को अब ऐसा इलाज कर दूंगा कि सांसद हमेशा याद रखेंगे।
ओकेंद्र राणा ने कहा है कि इस बार सांसद के आवास प्रदर्शन में मेरे साथियों को जो चोट पहुंची है उसका बदला लिया जाएगा।
ओकेंद्र राणा ने हुंकार भरते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ चाहे अखिलेश यादव आ जाए या फिर उनकी पार्टी के गुंडे। लेकिन किसी को भी छोड़ै नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय कि वीडियो जारी कर समाजवादी पार्टी के सांसद को वार्निंग देने वाले ओकेंद्र राणा सांसद के घर हमला करने के आरोपी है, जिसकी पुलिस को तलाश है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।