ओह यह क्या बोल गए रामगिरी महाराज जो दर्ज हो गई उनके खिलाफ FIR
ठाणे। पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हिंदू धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ मुकदमा कायम करके पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस द्वारा पैगंबर मोहम्मद एवं इस्लाम के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर हिंदू धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ यह मुकदमा उस समय कायम किया गया है जब नासिक जनपद के सिन्नर तालुका के शाह पांचाल गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद एवं इस्लाम के खिलाफ गठित आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी।
शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुंब्रा पुलिस द्वारा धार्मिक नेता के खिलाफ बीएनएस धारा 302 समेत कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। रामगिरी महाराज के खिलाफ नासिक एवं छत्रपति संभाजी नगर में भी एफआईआर दर्ज की गई है।