वृद्धजनो को कपड़े, फल वितरित कर अफसरो ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस
शामली। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय वृद्धाश्रम, गाडी वाला चौराहा, करनाल रोड, कस्बा झिंझाना, जनपद शामली में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विनय कुमार तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी, शामली द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निवासरत् 48 वृद्धजनों को कपडे, फल, मिष्ठान आदि का वितरण किया गया एवं उनके द्वारा उपस्थित सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृद्धजनों की सेवा सबसे बडा पुण्य का कार्य है। हमें अपने घर में भी बडों का सदैव सम्मान करते हुए उनकी सेवा करनी चाहिए और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम में मेडिकल कैम्प का आयोजन कराते हुए सभी वृद्धजनों को आवश्यक दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध करायी।
इस अवसर पर रीतू रस्तोगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, शामली द्वारा बताया गया कि कोई भी निराश्रित वृद्धजन वृद्धाश्रम में निवास कर सकते है, जिनको विभाग की ओर से वृद्धावस्था पेंशन,भोजन, चिकित्सा,आवास,वस्त्र आदि की सुविधा निःशुल्क मुहैया करायी जाती है। उ०प्र० शासन द्वारा वृद्धजनों की समस्यों के निदान हेतु एल्डर हेल्पलाईन 14567 भी संचालित है।
इस अवसर पर डा० अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, रीतू रस्तोगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, शामली आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति रहें।