मैनेजर की मौत के बाद जागे अफसर- हो रहे नये खुलासे-मालिक भूमिगत

मैनेजर की मौत के बाद जागे अफसर- हो रहे नये खुलासे-मालिक भूमिगत

हापुड़। इंगट फैक्ट्री की भटटी में गिरकर हुई मैनेजर की मौत के बाद नींद से जागे अफसर अब अपनी फंसी गर्दन बचाने के लिये नए नए खुलासे करने में लगे हुए हैं। दफ्तरों से बाहर निकलकर जांच करने वाले अफसरों को फैक्ट्री की जांच पड़ताल में बड़ी खामियां नजर आई है। जिसके चलते मैनेजर की मौत के बाद से भूमिगत फैक्ट्री मालिक की खोजबीन शुरू हो गई है।

जनपद हापुड़ के धौलाना के यूपीएसआईडीसी में स्थित लोहा गलाने वाली फैक्ट्री खेकड़ा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अनुराग त्यागी की भट्टी में गिरकर मौत हो गई थी। मैनेजर की मौत के बाद नींद से जागे अफसरों की जांच पडताल में कई खुलासे हुए हैं, जिसमें पता चला कि फैक्ट्री के मालिक के पास कई विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है।

मामला सामने आने के बाद कई विभागों के अधिकारियों की नींद टूट गई जो कि मामले की जांच में जुट गए हैं। बता दें कि फैक्ट्री आज से नहीं बल्कि पिछले तीन वर्षों से चलाई जा रही है। 5500 वर्ग मीटर में फैली इस फैक्ट्री के अंदर एक हिस्से में लगभग 25 गज में बिजली से संचालित भट्टी लगी हुई है जहां स्क्रैप के लोहे को पिघलाकर उसे सिल्ली का रूप दिया जाता है। ऐसे में कई विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र फैक्ट्री संचालक के पास नहीं है। मामले में उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्सव शर्मा का कहना है कि जांच की जा रही है कि फैक्ट्री के अंदर ई वेस्ट कचरे को भी निष्पादित किया जा रहा था या नहीं? यदि ऐसा है तो फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

अग्निशमन अधिकारी हापुड़ मनु शर्मा का कहना है कि उनके चिभाग की ओर से फैक्ट्री को किसी भी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं की गई। इस फैक्ट्री में दो बार से ज्यादा आग की दुर्घटना हो चुकी है। आपको बता दें कि फैक्ट्री की भटटी में जिंदा गिरकर हुई मैनेजर की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मृतक अनुराग त्यागी के भाई की तहरीर पर फैक्ट्री के मालिक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। फैक्ट्री का मालिक आरिफ खेकड़ा निवासी बागपत घटना के बाद से ही फरार है और पुलिस भूमिगत हुए मालिक समेत तीनों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top