अफसरों को देना होगा संपत्ति का हिसाब- बोले DM पोर्टल पर फीड करें विवरण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मानव संपदा पोर्टल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल एवं अचल सम्पत्ति का डाटा फीड करने हेतु सभी अधिकारियों के साथ जिला पंचायत के सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग अध्यक्ष अपना तथा अपने कार्यालय के कर्मचारियों का चल एवं अचल सम्पत्ति का डाटा समय से मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करे, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी विभागों का डाटा 100 प्रतिशत कराया जाये।
उन्होंने कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल पर डाटा फीड न होने की दशा मे वेतन के आहरण में परेशानी आयेगी, इसलिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर तत्काल फीड कराया जाये।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि डाटा फीडिंग की लगातार समीक्षा की जायेगी। बैठक में मानव सम्पदा पोर्टल पर चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा फीड करने हेतु सुगमता के लिये एक वीडियो का प्रसारण भी कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।