अफसरों ने ली बंक मारने वाले टीचरों एवं प्रिंसिपलों की खबर- 1 दिन के...
![अफसरों ने ली बंक मारने वाले टीचरों एवं प्रिंसिपलों की खबर- 1 दिन के... अफसरों ने ली बंक मारने वाले टीचरों एवं प्रिंसिपलों की खबर- 1 दिन के...](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/05/1976376-whatsapp-image-2025-02-05-at-045901748d0653.webp)
सहारनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने ड्यूटी से बंक मारने वाले टीचरों एवं प्रिंसिपलों की खबर लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की है। जिसके चलते टीचर एवं प्रिंसिपलों के एक दिन के वेतन पर कैंची चलाई गई है।
दरअसल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जनवरी महीने में जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान 82 टीचर और प्रिंसिपल अपनी ड्यूटी से नदारद मिले थे। इनमें तीन प्रिंसिपल, 17 सहायक अध्यापक, 45 शिक्षामित्र और 17 अनुदेशक गैर हाजिर पाए गए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों की लापरवाही रोकने के लिए किए गए औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों एवं कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है। उन्होंने दो टूक अल्टीमैटम देते हुए कहा है कि भविष्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।